Poem on Diwali in Hindi – हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Hindidrive.com पर। दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते हैं की दिवाली आने वाली है। हम सभी ने दिवाली की बहुत अच्छे से तैयारियां की है। हम सभी कुछ दिन पहले ही दिवाली की तैयारियों में लग जाते हैं। क्योंकि, हमें दिवाली का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है। दिवाली के इस त्यौहार को मनाने के लिए सभी के मन में बहुत उत्सुकता रहती है। बाजारों में मिलने वाले दीपक रंग बिरंगी लाइटें रंगोलियां आदि से हम अपना घर सजाते हैं।
हमारे भारत देश में हिंदुओं के लिए यह त्यौहार बहुत महत्व रखता है क्योंकि रामायण के अनुसार भगवान श्री राम 14 बरस का वनवास काटकर इस दिन अयोध्या वापस लौटे थे उसी ही खुशी में हम दिवाली का त्यौहार मनाते हैं। दोस्तों हम भी दिवाली के इस त्यौहार पर बच्चों के लिए बहुत सुंदर सी कविताएं लेकर आए हैं। हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी दिवाली से जुड़ी कविताएं जरूर पसंद आएगी।
Poem on Diwali in Hindi – दिवाली पर कविता
(आया दीपों का त्योहार)
आया दीपों का त्योहार
जगमगाया सारा संसार
झिलमिल झिलमिल करती रोशनी
रंग बिरंगी बिजली की लड़ियां
फूट रहे पटाखे देखो
छूट रही है फुलझड़ियां
बाजारों में रौनक हैं छाई
नई खुशियां नई उमंग हैं लाई
एक दूसरे को गले लगाकर
लोगों ने मिठाईयां है खाई
दिवाली के दिन घर घर जाकर
लोग दे रहे हैं बधाई
क्योंकि चौदह बरस का वनवास काटकर
अयोध्या लौट कर आए थे रघुवाई
_Pooja Mahawar
Short Poem on Diwali in Hindi – दिवाली पर कविता
(रंग बिरंगी रंगोली)
रंग बिरंगी रंगोली से
घर आंगन सब सज रहा
दिवाली के त्यौहार पर
घर-घर दीपक जल रहा
फूट रहे हैं बम पटाखे
खुशियों का मेला लग रहा
_Pooja Mahawar
Poem on Diwali in Hindi – दिवाली पर कविता
(देखो देखो आई दिवाली)
देखो देखो आई दिवाली
खुशियां नई लाई दिवाली
जल रहे हैं दीपक अनेक
पूज रहे हैं लक्ष्मी और श्री गणेश
सज रही है मिठाइयों से थाली
देखो देखो आई दिवाली
फूट रही है बम की लड़ियां
छूट रही है कई फुलझड़ियां
नई नई पोशाकें पहनकर
मना रहे हैं सब दिवाली
देखो देखो आई दिवाली
_Pooja Mahawar
यह भी जरूर पढ़ें-
माँ पर कविता – 15+ Best Poem On Mother In Hindi
5+ दादा और दादी पर कविता- Best Poem On Dada Dadi In Hindi
फादर्स डे कोट्स Fathers Day shayari | Fathers Day Wishes in Hindi
इस प्रकार दिवाली से जुड़ी कविताएं हमारे द्वारा लिखी गई है यह लेख (Poem on Diwali in Hindi) आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइए ऐसी अनेक कविताएं जाने के लिए भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं।