Fathers Day Wishes in Hindi – दोस्तों आज हम Fathers Day पर बधाई वाले सन्देश लिखे है| आज हम जानेंगे की fathers डे क्यों कब ओर कैसे मनाया जाता है| Fathers Day प्रत्येक वर्ष 20 June को सभी जगह अलग – अलग तरह से मनाया जाता है| पूरे विश्व में जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। दोस्तों यह बात बहुत ही कम लोग जानते है की Fathers Day क्यों मनाया जाता है?
Fathers Day Wishes Special Poem In Hindi
दोस्तों हम आपको बता दे की Fathers Day सर्वप्रथम 19 जून 1910 को अमेरिका के वाशिंगटन में मनाया गया था । इस प्रकार से देखा जाये तो 2021 में हम 111वा Fathers Day मनाएंगे| दोस्तों अब बात कर लेते है की Fathers Day क्यों मनाया जाता है| दोस्तों कोई भी Day किसी स्पेशल की याद में ये बलिदान या त्याग में मनाया जाता है| जिससे उसके महत्त्व को समझा जा सके | इसी प्रकार फादर्स डे पर भी एक पिता के द्वारा उसके बलिदान तथा उसके त्याग में fathers day को मनाया जाता है| दोस्तों फादर्स डे पर एक रोचक कविता Fathers Day Wishes in Hindi बनाई गई है। जिसके माध्यम से आप अपने पिताजी को बधाई दे सकते हो।
पापा है मेरे सबसे अच्छे
बच्चों के संग बच्चे बनते
सपने पूरे सारे करते
मेरे लिए भैया से लड़ते
मम्मी मुझको डांट लगाती
तो पापा मुझको लाड लड़ा ते
शाम को पापा घर जो आते
खेल खिलौने हमको लाते
रात को गोद में हमें सुलाते
जिंदगी के किस्से हमें सुनाते
देखने मेला हम जो जाते
कंधे पे बिठाकर मुझे घुमाते
पापा है मेरे सबसे अच्छे
बच्चों के संग बच्चे बनते
Author – Pooja Mahawar
यह भी जरूर पड़े – Very Short Poem on Flowers in Hindi
दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताई गयी Fathers Day Wishes in Hindi आपको कैसी लगी | आप अपने सुझाव हमें comments कर के बता सकते है | आशा करता हु आपको हमारे द्वारे बताई गयी फादर्स डे पर कविता (Fathers Day Poem in Hindi) पसंद आई होगी |