Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rocket domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/vidinbqr/hindidrive.com/wp-includes/functions.php on line 6114
10 Lines on Sachin Tendulkar in Hindi | सचिन तेंदुलकर पर 10 पंक्तियाँ। -

10 Lines on Sachin Tendulkar in Hindi | सचिन तेंदुलकर पर 10 पंक्तियाँ।

                   10 Lines on Sachin Tendulkar in Hindi– हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट Hindidrive.com पर। आज हम खेल जगत के जाने-माने भारतीय क्रिकेटर जिन्हें हम मास्टर ब्लास्टर के नाम से भी जानते हैं। उन पर अपना लेख लेकर आए हैं। जी हां दोस्तों, हम सचिन तेंदुलकर की बात कर रहे हैं। इन्हें क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजों में से जाना जाता हैं। आज हम उनके जीवन और कैरियर से जुड़ी कुछ बातें आपको बताएंगे।

10 Lines on Sachin Tendulkar in Hindi | सचिन तेंदुलकर पर हिंदी मे 10 पंक्तियाँ।

  1. सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम “सचिन रमेश तेंदुलकर” है।
  2. यह एक भारतीय क्रिकेटर है। जिन्होंने 1989 से 2013 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है।
  3. इनका जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था।
  4. इनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर और माता का नाम रजनी है|
  5. सचिन जी की पत्नी का नाम डॉ.अंजली मेहता हैं।
  6. ये दो बच्चों के पिता है, उनकी बेटी का नाम सारा तेंदुलकर और बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर है।
  7. तेंदुलकर जी ने 200 टेस्ट मैच खेले और उसमें 15,921 रन बनाए है। इन टेस्ट मैच में 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल है।
  8. तेंदुलकर जी ने एक दिवसीय क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा शतक बनाएं हैं।
  9. सचिन तेंदुलकर को 1999 में पदम श्री और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
  10. सचिन जी को भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया हैं।

यह भी पढ़े-  इंदिरा गांधी पर 10 लाइन | 10 Lines On Indira Gandhi In Hindi
नरेंद्र मोदी पर हिंदी मे 10 पंक्तियाँ | 10 lines on Narendra Modi in Hindi

              हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख 10 Lines on Sachin Tendulkar in Hindi आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे अन्य लोगों के जीवन और कैरियर के विषय में जानने के लिए भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम आपके लिए अपने लेख के माध्यम से ऐसी कई अन्य जानकारियां देते रहेंगे।

Leave a Comment