10 Lines on My School Bag in Hindi :- हेलो बच्चों! आज हम अपनी वेबसाइट HindiDrive के माध्यम से आप सभी के लिए 10 Lines on My School Bag in Hindi पर एक लेख लेकर आए हैं। यह लेख कक्षा 1 से लेकर 5 वी तक बच्चों के लिए बड़ा उपयोगी है। कक्षा में कई बार बच्चों को अध्यापक अपने स्कूल बैग पर एक निबंध लिखकर लाने के लिए कहता है। इसलिए यह लेख बच्चों के जरूर काम आएगा। सभी बच्चों को अपने स्कूल में बहुत पसंद होता है। वह उसमें अपनी जरूरत का सभी सामान रखता है। नए-नए स्कूल बैग को सभी बच्चे बहुत संभाल कर रखते हैं।
तो आइए बच्चों आज अपने स्कूल बैग पर एक निबंध पढ़ते हैं निबंध आपको जरूर पसंद आएगा।
10 Lines on My School Bag in Hindi | मेरा स्कूल बैग 10 लाइने
हमारे द्वारा नीचे10 Lines on My School Bag in Hindi पर एक लेख दिया गया है आप इसे जरूर पढ़ें।
- मेरा स्कूल बैग लाल और काले रंग का है, जो देखने में काफी सुंदर लगता है।
- मेरा स्कूल बैग मेरी कॉपी किताबों व अन्य सामग्री को सुरक्षित रखता है।
- मेरे स्कूल बैग के ऊपर एक बड़ा सा डोरेमोन का कार्टून बना हुआ है।
- मेरा स्कूल बैग में 3 चैन है एक चैन में मैं अपने कॉपियां दूसरे मैं किताबें रखता हूं।
- मेरे स्कूल बैग के ऊपर के चैन में मैं अपना लंच बॉक्स और ज्योमेट्री बॉक्स रखता हूं।
- मेरे स्कूल बैग के साइड में पानी की बोतल रखने के लिए भी एक बॉक्स बना हुआ है।
- मेरा स्कूल बैग मेरे सभी सामानों को पानी, धूल, मिट्टी और धूप से बचाता है। यह बैग वाटरप्रूफ है।
- यह बैग मुझे मेरे पापा ने मेरे जन्मदिन पर उपहार में दिया था।
- मैं अपने स्कूल बैग को हफ्ते में एक बार जरूर साफ करता हूं। और स्कूल जाने से पहले अपनी कॉपी किताबों को अच्छे से जमाता हूं।
- मेरे स्कूल बैग को कंधे पर टांगने के लिए भी छोटा-बड़ा किया जा सकता है। मुझे मेरा स्कूल बैग बहुत अच्छा लगता है।
5 Lines on My School Bag in Hindi | मेरा स्कूल बैग 5 लाइने
निचे मेरे स्कूल बैग पर 5 लाइने छोटी क्लास के बच्चो के लिए लिखी गयी है| इसमें हमारे द्वारा छोटे बच्चो के स्कूल बेग के बारे में प्यारी प्यारी लाइने लिखी गयी है|
- मेरा स्कूल बैग नीले रंग का है यह मुझे बहुत पसंद है।
- मैं अपने स्कूल बैग में अपने कॉपी, किताब, पेंसिल केस, अपना लंच और एक पानी की बोतल रखता हूं।
- मेरे स्कूल बैग में 3 चैन लगी हुई है। जिसमें से एक चैन में मैंने की-चैन भी लगा रखा है।
- मेरा स्कूल बैग मेरे सभी सामानों की सुरक्षा करता है। मैं अपने स्कूल बैग को रोज साफ करता हूं और रोज जमाता हूं।
- मुझे मेरा स्कूल बैग बहुत अच्छा लगता है यह मुझे मेरी मम्मी ने उपहार में दिया था।
यह भी जरूर पढ़ें :- 10 Lines on My School in Hindi
Essay on My School in Hindi
तो बच्चों! आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख 10 Lines on My School Bag in Hindi कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। यह बच्चों के लिए बड़ा उपयोगी निबंध है। ऐसे अन्य निबंध जाने के लिए भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं।