Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u793553823/domains/hindidrive.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
वायु प्रदूषण पर 10 वाक्य निबंध - 10 Lines on Air Pollution in Hindi - Hindidrive

वायु प्रदूषण पर 10 वाक्य निबंध – 10 Lines on Air Pollution in Hindi

10 Lines on Air Pollution in Hindi – वायु के अंदर मौजूद जहरीली गैस वह धूल के कण वायु को प्रदूषित कर देती है यह प्रदूषण वायु प्रदूषण कहलाता है। वायु प्रदूषण वर्तमान समय की बहुत बड़ी समस्या बन चुका है। हमें वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जल्द से जल्द कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका hindidrive पर यहां पर हम आपके लिए लेकर आए हैं वायु प्रदूषण पर 10 वाक्य का निबंध।

10 Lines on Air Pollution in Hindi – वायु प्रदूषण पर 10 वाक्य निबंध

  1. वायु में जब कई प्रकार के हानिकारक व दूषित गैस मिल जाती हैं, तो वह वायु प्रदूषण कहलाता है।
  2. ऐसी हानिकारक गैस जैसे मिथेन, नाइट्रोजन, सल्फर आदि हो सकती है। यह गैस कई प्रकार के हानिकारक तत्वों से मिलकर बनी होती है।
  3. यह गैस सभी मनुष्य के सांस में जाकर उसको बीमार करती है।
  4. वायु प्रदूषण के कारण मनुष्य ही नहीं अपितु सभी प्रकार के जीव जंतु भी बीमार होते हैं।
  5. दुनिया में 70% लोग वायु प्रदूषण के कारण मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं।
  6. वायु प्रदूषण के कारण अस्थमा, दमा, कैंसर आदि कई प्रकार की सांस से संबंधित जानलेवा बीमारियां हो जाती है।
  7. वाहनों से निकलने वाला धुआं भी हमारी वायु को प्रदूषित करता है। वायु प्रदूषण का एक यह भी बहुत बड़ा कारण है।
  8. पेड़ों की अत्यधिक कटाई भी वायु प्रदूषण का कारण है, क्योंकि पेड़ पौधे हमारे वायु को स्वच्छ करने में सहायक है।
  9. बड़े-बड़े कारखानों से निकलने वाला जहरीला धुआं भी वायु को प्रदूषित करता है।
  10. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
  11. बड़े-बड़े कारखाना होगी शहर से दूर स्थापित करने चाहिए।
  12. वायु प्रदूषण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए।

यह भी जरूर पढ़ें –  डिजिटल शिक्षा एक वरदान है या अभिशाप पर निबंध – Essay On Digital Shiksha

आज हमने जाना वायु प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य व प्रकृति के लिए कितना खतरनाक है। हमें वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताए गए वायु प्रदूषण पर 10 वाक्य कैसे लगे हमें अपने विचार जरूर साझा करें यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें। धन्यवाद!

Leave a Comment