Hanuman ji ke 21+ Naam:-नमस्कार दोस्तों यदि आप हनुमान जी के नाम जानने आए हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां हम आपको हनुमान जी के सर्वाधिक नाम बताएंगे दोस्तों हनुमान जी के जो भक्त है मुख्य रूप से मंगलवार और शनिवार को व्रत रखते हैं हनुमान जी के बारे में वैसे तो सभी अच्छे से जानते हैं हनुमान जी श्री राम जी के सबसे प्रिय मित्र में से है हनुमान जी बहुत बलशाली है हनुमान जी पवन पुत्र के नाम से भी विख्यात है हनुमान जी को संकट हर्ता भी कहा जाता है क्योंकि हनुमान जी की भक्ति करने वालों के संकट निकट नहीं आते हैं आइए दोस्तों जानते हैं Hanuman ji ke 21+ Naam के बारे में |
Hanuman ji ke 21+ Naam – हनुमान जी के नाम
1 ॐ हनुमान
2 ॐ अंजनी सुत
3 ॐ वायु पुत्र
4 ॐ महाबल
5 ॐ रामेष्ठ
6 ॐ फाल्गुण सखा
7 ॐ पिंगाक्ष
8 ॐ अमित विक्रम
9 ॐ उदधिक्रमण
10.ॐ सीताशोकविनाशन
11.ॐ लक्षमणप्राणदाता
12.ॐ दशग्रीवदर्पहा
13.ॐ मारुती नंदन
14.ॐ बजरंगी
15.ॐ बजरंग बलि
16.ॐ हनुमत
17.ॐ रामभक्त
18.ॐ रामेष्ट
19.ॐ महाबल
20.ॐ रामदूत
21.ॐ शंकरसुमन
22.ॐ बजरंग बालाजी
यह भी जाने- Hanuman Chalisa Hindi Lyrics pdf
Hanuman Pujan Samagri In Hindi
Navratri 9 Days Devi Names in Hindi
तो दोस्त आज हमने हनुमानजी के नाम के बारे में जाना हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताये गये हनुमान जी के नाम जरूर पसंद आये होंगे| यदि आपको हमारे द्वारे बताये गए Hanuman ke 21+ Naam अच्छे लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे|
Jai Shri Ram! जय श्री राम
Jai Hanuman! जय हनुमान