Dry Fruits Name In Hindi And English – हेलो दोस्तों! आज हम आप सभी के लिए कुछ ड्राई फ्रूट्स के नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों में लेकर आए हैं। कुछ फल ऐसे होते हैं जिन्हें सुखा कर भी उपयोग में लिया जाता है। इन फलों को ही ड्राई फ्रूट का नाम दिया गया है। ड्राई फ्रूट (Dry Fruits) को हिंदी में सूखे मेवे कहा जाता है। ड्राई फ्रूट तो हम सभी खाते हैं, लेकिन कुछ ड्राई फ्रूट्स ऐसे होते हैं, जिनके हमें नाम इंग्लिश में नहीं पता होते। यह ड्राई फ्रूट्स हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होते हैं, क्योंकि इन में कई प्रकार के विटामिंस, फाइबर, मिनरल्स, प्रोटीन, कैल्शियम आदि कई प्रकार के गुण पाए जाते हैं। यह ड्राई फ्रूट्स कई रोगों को दूर करने में भी सहायक होता है। इन ड्राई फ्रूट्स का प्रयोग कई प्रकार के स्वादिष्ट पकवान बनाने में भी किया जाता है
Dry Fruits Name In Hindi And English – ड्राई फ्रूट्स फलों (Dry Fruits) के नाम हिंदी और इंग्लिश
हमारे द्वारा कुछ ड्राई फ्रूट्स के नाम हिंदी और अंग्रेज़ी ( Dry Fruits Name In Hindi And English ) में नीचे दिए गये हैं|
English Name (उच्चारण) — Hindi Name
- Almond nut (ऑमण्ड नट्स) — बादाम
- Gorgonuts (गोर्गोंन्ट्स) — मखाना
- Peanuts (पीनट्स) — मूँगफली
- Groundnuts (ग्राउंडनट्स) — मूँगफली फल
- Walnuts (वॉलनट्स)— अखरोट
- Raisin (रेजिन) — किशमिश
- Cashew nuts (कैशुव नट्स) — काजू
- Fig (फिग)— अंजीर
- Dated dried (डेटेड ड्राइड) — छुआरा
- Coconut (कोकोनट) — नारियल
- Saffron (सैफरन) — केसर
- Apricot dried (एप्रीकॉट ड्राइड)— खुमानी
- betel-nuts (बीटल नट्स) — सुपारी
- Watermelon seeds (वाटरमेलनसीड्स) तरबूज के बीज
- Cantaloupe seeds(कैंटलौपे सीड्स)— खरबूज के बीज (ड्राई फ्रूट्स)
- Pumpkin seeds (पम्पकिन सीड्स)—कद्दू के बीज
- Pistachio soft (पिस्ताचिओ सॉफ्ट)— चिरौंजी
- Pinenuts (पाइननट्स) — चिलगोजा
- Sultana Raisins (सुल्ताना रैसिन्स) -मुनक्का
- Sugar Candy (शुगर कैंडी) – मिश्री
- Flax seeds ( फ्लेक्स सीडस) – अलसी
- Sesame seeds (सेसमे सीडस) – तिल के बीज
- Chestnut (चेस्टनट) – शाहबलूत
- Prunes (प्रून्स) – सुखा आलूबुखारा
यह भी जाने – Poem On Tree In Hindi
तो दोस्तों! आपको हमारे द्वारा दि गई जानकारी ड्राई फ्रूट के नाम हिंदी और इंग्लिश ( Dry Fruits Name In Hindi And English) में कैसे लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम ऐसी कई जानकारी आप सभी के लिए लेकर आते रहेंगे।
veri nice artical
Thank’s Pushpa