10 Lines On Babul In Hindi :- हेलो दोस्तों स्वागत आपका हमारी वेबसाइट Hindidrive.com पर आज का हमारा टॉपिक है Babool ka Ped पर 10 लाइन निबंध दोस्तों एक साधारण सा दिखने वाला पेड़ बबूल जो कि कहीं पर भी दिख जाता है यह पूरे विश्व में पाया जाता है बबूल की अनेक प्रजातियां है। हमारे भारत देश में सामान्य रूप से पाई जाने वाली बबूल की प्रजाति acacia nilotica or acacia arabica है। यह लगभग सभी जगह पाई जाती है बबूल एक साधारण सा दिखने वाला Babool ka Ped, इसके कई अनेक उपयोगी फायदे हैं। आज के इस लेख से हम जानेंगे बबूल के बारे में 10 Lines On Babul In Hindi
बबूल के पेड़ पर 10 लाइने 10 Lines on Babul in Hindi
दोस्तों नीचे आपको बबूल के पेड़ पर 10 लाइनें दिखाई गई है।
- बबूल एक सामान्य पेड़ों की भांति दिखने वाला एक पेड़ है।
- बबूल के पेड़ पर फूल पीले रंग के पर छोटे-छोटे पाए जाते हैं।
- बबूल की छोटी-छोटी हरी हरी पत्तियां बकरी का मुख्य भोजन है।
- बबूल के पेड़ पर कांटे पाए जाते हैं।
- बबूल की लकड़ी के औजार बनाने में भी काम में ली जाती है।
- बबूल के पेड़ पर पक्षी अपना घोंसला बनाते हैं।
- बबूल का पेड़ कम पानी में भी जीवित रहता है।
- बबूल की लकड़ी से कई प्रकार के फर्नीचर बनाए जाते हैं।
- बबुल को दंत मंजन के लिए भी अच्छा माना गया है।
- इसके लकड़ी कई प्रकार की औषधियों में भी काम में आती है।
About Babool in Hindi- Babool ka Ped के बारे में
दोस्तों इस पेराग्राफ के द्वारा हम आपको (Babool ka Ped) बबूल के पेड़ के बारे (About Babool In Hindi) में बताएँगे
- बबूल (Babool ka Ped) के पेड़ को कीकर के नाम से भी जाना जाता है।
- इस पेड़ की पत्तियां, छाल, तना आदि सब उपयोग में लिए जाते हैं।
- बबूल का पेड़ कई प्रकार के रोगों को ठीक करने में भी सहायक है जैसे- त्वचा संबंधी रोग, दांत विकार संबंधी रोग आदि।
- बबूल का वैज्ञानिक नाम Acacia nilotica or acacia arabica हैं।
- Babool ka Ped पर पीले रंग के छोटे-छोटे फूल पाए जाते हैं।
- बबूल के पेड़ में फलियां भी पाई जाती है, इसके फलियां हरे रंग की पतली और मुड़ी हुई होती है।
- इन फलियों को भी कई प्रकार से उपयोग में लिया जाता है।
- इस पेड़ के तने में गोंद भी पाई जाती है।
- हिंदू मान्यताओं के अनुसार बबूल के पेड़ पर विष्णु भगवान का वास माना गया है।
यह भी जाने :-
10 Lines on My School Bag in Hindi
10 Lines on Neem Tree in Hindi
10 Lines On Parrot In Hindi
दोस्तों बबूल के पेड़ पर 10 लाइनें और (Babool ka Ped) बबूल के पेड़ के बारे (About Babool In Hindi) आपको कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं यदि आपको 10 Lines On Babul In Hindi अच्छी लगी तो इसे अपने मित्रों के साथ वह उनके भी मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। वह इस पोस्ट का आनंद लें और अपने दोस्तों को भी आनंद दे ऐसी और आनंद भरी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट देखते रहे।