Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u793553823/domains/hindidrive.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
वायु प्रदूषण पर 10 वाक्यों का निबंध 10 Lines on Air Pollution in Hindi -

वायु प्रदूषण पर 10 वाक्यों का निबंध 10 Lines on Air Pollution in Hindi

10 Lines on Air Pollution in Hindi– हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Hindidrive.com में। आज हम आप सभी के लिए एक गंभीर विषय पर लेख लेकर आए हैं। हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आप सभी के लिए बड़ा उपयोगी होगा वायु प्रदूषण एक ऐसी गंभीर समस्या है। जिसका समाधान हम सभी को करना चाहिए। वायु प्रदूषण का अर्थ- हवा में होने वाले हानिकारक गैसों से है। मनुष्य द्वारा ही वायु को प्रदूषित किया जाता है। वायु प्रदूषण के कारण हम अपने ही स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। और आने वाली पीढ़ी को संकट में डाल रहे हैं।

अतः हम सबको वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक होना चाहिए। और अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। यह लेख बड़ों के लिए भी नहीं बच्चों के लिए भी बनाया है। अध्यापक कई बार बच्चों को (10 Lines on Air Pollution in Hindi) वायु प्रदूषण पर 10 लाइन में लिखकर लाने के लिए कहता है। इसलिए यह लेख बच्चों के लिए भी बड़ा उपयोगी है, तो आइए पढ़ते हैं 

10 Lines on Air Pollution in Hindi
10 Lines on Air Pollution in Hindi

10 Lines on Air Pollution in Hindi वायु प्रदूषण पर 10 वाक्यों का निबंध

  1. जब वायु में कई प्रकार के हानिकारक ऐसे मिल जाती है, तो वह वायु प्रदूषण कहलाता है। 
  2. यह हानिकारक है से कई प्रकार की हो सकती है, जैसे- नाइट्रोजन, कार्बन, सल्फर आदि 
  3. यह वायु प्रदूषण सभी प्राणियों के लिए हानिकारक होती है, क्योंकि यह स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती हैं। 
  4. वायु प्रदूषण के कारण साल में 60% लोगों की मृत्यु हो जाती है। 
  5. वायु प्रदूषण के कारण मनुष्य में दमा, अस्थमा, कैंसर आदि कई प्रकार के सांस से संबंधित गंभीर बीमारियां हो जाती है।
  6. वायु प्रदूषण बड़े बड़े कारखानों से जहरीली गैसों के निकलने से फैलता है। 
  7. वाहनों से निकलने वाला धुआं भी वायु प्रदूषण का एक कारण है। 
  8. पेड़ों की अत्यधिक कटाई से भी वायु प्रदूषण फैलता है, क्योंकि पेड़ वायु को शुद्ध करने का कार्य करते हैं।
  9. वायु प्रदूषण को रोकने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ लगाने चाहिए।
  10. बड़े-बड़े कारखाना का निर्माण भी शहर से बाहर किया जाना चाहिए।

यह भी जरूर जाने- 10 Lines on My School Bag in Hindi  

Conclulation (निष्कर्ष)-

हमें प्रकृति को कभी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए, क्योंकि प्रकृति हमारे लिए एक घर है। हम जितना हमारे प्रकृति को नुकसान पहुंचाते हैं, उतना ही हम खुद का नुकसान कर बैठते हैं। वायु प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है। हमें प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। इसके साथ ही ऐसे वाहन जो कार्बन का अधिक मात्रा में दोहन करते हैं। उन्हें बंद करना चाहिए, तथा कार्बन उत्सर्जित करने वाले कल कारखानों को बंद करना चाहिए, या फिर उन्हें शहर और गांव से दूर स्थित करना चाहिए।

दोस्तों आज हमने जाना किस प्रकार वायु प्रदूषण हमारे लिए  हानिकारक होता है| इसके साथ ही हमने जाना कि वायु प्रदूषण को किस प्रकार से रोका जा सकता है। तो इस प्रकार हमारे द्वारा बताए गए वायु प्रदूषण पर 10 वाक्य (10 Lines on Air Pollution in Hindi) आपको कैसे लगे। हमें अपने सुझाव नीचे टिप्पणी के माध्यम से जरूर बताएं। हमें खुशी होगी यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इस जानकारी को आप अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद 

Leave a Comment