15+ Best Poem On Mother In Hindi- ” माँ पर कविता “- हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Hindidrive.com पर। दोस्तों इस दुनिया में सबसे बढ़कर हमारे लिए हमारी मां होती है। क्योंकि, हम हमारी मां के सबसे करीब होते हैं और सबसे ज्यादा प्यार भी हमें वही करती है।जितना जुड़ाव हमें हमारी मां से होता है। उतना हमें और किसी से नहीं होता क्योंकि, इतनी तकलीफ है सहकर वह हमें 9 महीने अपनी कोख में रखती है। और हमें जन्म देती है हमारा पालन पोषण करती है। हमें इस दुनिया में जीना सिखाती है, इसलिए हम हमारी मां को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। आज हम अपने इस लेख में मां के लिए इसी प्यार भरी भावनाओं को कविता में पिरोया है। हमारे द्वारा लिखी गई यह कविता आप मदर्स डे पर अपनी मां को जरूर सुनाएं।
15+ Best Poem On Mother In Hindi | ” माँ पर कविता “
( ए खुदा मुझे फिर वही मां देना )
ए खुदा मुझे फिर वही मां देना
फिर वही गोद और
उसी का आसरा देना
खेला हूं जिसकी गोद में
सोया हूं जिसकी गोद में
सीखा है जिसकी उंगलियों को पकड़कर चलना
फिर उसी उंगलियों का सहारा देना
ए खुदा मुझे फिर वही मां देना
आंचल में छुपाया है जिसने
धूप को छाया बनाया है जिसने
जिस आंचल से पूछा करती थी अक्सर वो मेरे पसीने
जब आता था मैं थक कर घर में
फिर उसी आंचल का एहसास देना
ऐ खुदा मुझे फिर वही मां देना
मेरे लिए जन्नत कुछ नहीं और
मेरी मन्नत कुछ नहीं और
फिर वही मां मिले मुझे अगले जन्म में
वही दुलार वही प्यार हो उसके मन में
जिस कोख में 9 महीने रखा है मुझे
उसी कोख में बार-बार देना
ए खुदा मुझे फिर वही मां देना
_Pooja Mahawar
2- Best Poem On Mother In Hindi | ” माँ पर कविता “
( मां )
क्या सूरत तूने पाई है
क्या मूरत तूने पाई है
ऐ मां!
तू कौन सी दुनिया से उतर कर आई है
कौन सा दिल है तेरे सीने में
तेरी भी तो कुछ ख्वाहिश है,
लेकिन अपने बच्चों के लिए
तूने उन्हें भुलाई है।
सेहती जाती तू कितनी तकलीफे
फिर भी किसी से कुछ ना कहती
देखकर अपने बच्चों की मुस्कान
अपने दुख दर्द में भी तू मुस्कुराई है
ऐ मां!
तू कौन सी दुनिया से उतर कर आई है।
_Pooja Mahawar
3- Best Poem On Mother In Hindi | ” माँ पर कविता “
( मां हैं मेरी सबसे प्यारी )
मां हैं मेरी सबसे प्यारी
खुशियों की हैं वो फूलवारी
पेरो में हैं उसके जन्नत
पूरी करे हमारी सारी मन्नत
लोरी गाकर हमें सुलाती
प्यार से वो सुबह उठाती
सीने से लगा कर रखती है
दूर कभी ना खुद से करती है
खुशियां हमको सारी देती
हमारी पीड़ा खुद हर लेती
गलती पर वो डांट लगाती
डांट लगाकर गले लगाती
मां हैं मेरी सबसे प्यारी
खुशियों की हैं वो फूलवारी
_Pooja Mahawar
4- Best Poem On Mother In Hindi | ” माँ पर कविता “
( मां की ममता )
कैसी है ये मां की ममता
खुद की नींदें त्याग कर
रातों को है हमें सुलाती
हो जाता जब मैं बीमार
रात भर सिर में हाथ घूमती
खुद को भूखा रखती है
पहले हमको खाना खिलाती
में हूं उसके होठों की मुस्कान
मुझे देख कर खुश हो जाती
उसके सीने में बस मैं हूं बस्ता
कैसी है यह मां की ममता
_Pooja Mahawar
यह भी जरूर पढ़ें- 5+ दादा और दादी पर कविता- Best Poem On Dada Dadi In Hindi
फादर्स डे कोट्स Fathers Day shayari | Fathers Day Wishes in Hindi
इस प्रकार से हमने इस 15+ Best Poem On Mother In Hindi लेख के द्वारा अपनी मां से जुड़ी हुई भावनाएं व्यक्त की है | हमें उम्मीद है आपको यह कविताएं जरूर पसंद आई होगी ऐसी अन्य कविताएं पढ़ने के लिए भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं | यह कविताएं कैसे लगी यह भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।