10 Lines on My Family in Hindi for Students– हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे Hindidrive.com पर। दोस्तों, अपना परिवार सभी व्यक्तियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, और एक बच्चे के लिए उसका परिवार उसकी प्राथमिक इकाई होता है। परिवार में सब मिलजुल कर रहते हैं, और इसी से उसके खुशहाली और समृद्धि नजर आती है। परिवार सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए आज हम आप सभी के लिए परिवार पर 10 वाक्यों का निबंध लेकर आए हैं। यह लेख बच्चों के लिए भी बहुत उपयोगी है। बच्चों को भी विद्यालय में परिवार पर 10 वाक्य का निबंध लिखवाया जाता है। बच्चे भी इस लेख को जरूर पढ़ें।
10 Lines on My Family in Hindi for Students – मेरा परिवार पर 10 वाक्य
- मेरा परिवार एक संयुक्त परिवार है। संयुक्त परिवार एसा परिवार होता है जिसमे सभी लोग एक साथ मिलकर के रहते है| ऐसा परिवार सयुक्त परिवार कहलाता है|
- मेरे परिवार में हम 6 सदस्य है।
- मेरे परिवार में मेरे दादा- दादी, मेरे माता- पिता और हम दो भाई बहन हैं।
- मेरे दादाजी शिक्षा विभाग में काम करते हैं।
- मेरे पिताजी एक इंजीनियर है।
- मेरी दादी और माताजी दोनों ग्रहणी हैं, वे दोनों घर पर ही रहती हैं।
- मेरी माता जी मेरे परिवार को बहुत अच्छे से संभालती हैं।
- मैं पहली कक्षा में पढ़ता हूं, और मेरी बड़ी बहन सातवीं कक्षा में पढ़ती है।
- मैं हमारे परिवार में सबसे छोटा हूं, इसलिए मुझे सब बहुत प्यार करते हैं।
- मैं अपने परिवार के साथ प्रत्येक रविवार को पिकनिक पर जाता हूं।
- मुझे मेरे परिवार के साथ रहना बहुत अच्छा लगता है।
- हम सब मिलजुल कर एक साथ रहते हैं।
10 Lines on My Family in Hindi for Students – मेरा परिवार पर 10 वाक्य
- मेरा परिवार बहुत ही खुशहाल और संयुक्त परिवार है |
- मेरे परिवार में 9 सदस्य हैं |
- मेरे परिवार में मेरे दादा- दादी, माता- पिता, मेरा छोटा भाई, मैं, मेरे चाचा- चाची और उनका एक लड़का है।
- हम सभी परिवार में एक साथ मिलजुल कर रहते हैं |
- मेरे पिताजी एक डॉक्टर है, और मेरी माता जी गृहणी हैं।
- मेरे दादा जी रिटायर हो गए हैं और वह अब घर पर ही रहते हैं।
- हमारे चाचा और चाची दोनों डॉक्टर हैं।
- मैं सातवीं कक्षा मे पढ़ता हूं और मेरा छोटा भाई तीसरी कक्षा में पढ़ता है।
- हम सब रोज रात का खाना एक साथ बैठ कर खाते हैं।
- मुझे मेरा परिवार बहुत अच्छा लगता हैं।
यह भी जाने – 10 Lines on My Brother in Hindi
10 Lines on My Mother in Hindi
10 Lines on My Teacher in Hindi
इस प्रकार हमने एक परिवार के विषय में जाना। परिवार न सिर्फ हमारी जरूरतों को पूरा करता है बल्कि वह हमारी रक्षा भी करता है। तो दोस्तों आज का हमारा 10 Lines on My Family in Hindi for Students का यह लेख आप सभी को कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और इस लेख को अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।