Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u793553823/domains/hindidrive.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
कल्पना चावला जी पर 10 लाइन निबंध-10 Lines on Kalpana Chawla in Hindi - Hindidrive

कल्पना चावला जी पर 10 लाइन निबंध-10 Lines on Kalpana Chawla in Hindi

10 Lines on Kalpana Chawla in Hindi– हेलो दोस्तों, आज हम अपना लेख कल्पना चावला जी पर लेकर आए हैं। उनके विषय में कुछ जानकारी हम आप सभी को देंगे। कल्पना चावला जी को हम सभी बड़े अच्छे से जानते हैं। वह चांद पर कदम रखने वाली भारत की सबसे पहली महिला थी। इनका सपना बचपन से ही चांद पर कदम रखने का था। अपनी दूसरी सफल यात्रा के दौरान पृथ्वी के वायुमंडल में लौटते हुए दुर्भाग्यवश इनका स्पेस यान टूट गया और इनकी मृत्यु हो गई।

10 Lines on Kalpana Chawla in Hindi । कल्पना चावला जी पर 10 लाइन निबंध

10 Lines on Kalpana Chawla in Hindi
10 Lines on Kalpana Chawla in Hindi
  1. कल्पना चावला का जन्म भारत के हरियाणा राज्य के करनाल में हुआ।
  2. इनका का जन्म 17 मार्च 1962 में हुआ।
  3. इनके पिता का नाम श्री बनारसी लाल और माता का नाम संजयोती देवी था।
  4. इनका सपना बचपन से ही चांद पर कदम रखने का था।
  5. कल्पना चावला जी ने इंजीनियरिंग कॉलेज से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की डिग्री और एक्स टेक्सास यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
  6. 1994 में कल्पना जी को नासा द्वारा अंतरिक्ष उड़ान के लिए चयन किया गया।
  7. इनके पास भारत और अमेरिका दोनों देशों की नागरिकता थी।
  8. कल्पना चावला जी ने अपनी अंतरिक्ष की पहली उड़ान sts 87 कोलंबिया शटल नामक यान के द्वारा की थी। अपनी इस यात्रा में उन्होंने अंतरिक्ष में 372 घंटे बिताए और पृथ्वी की 252 परिक्रमा की।
  9. इन्होंने अपनी दूसरी अंतरिक्ष यात्रा कोलंबिया शटल 2003 से की।
  10. इसमें मिशन में उनके साथ 6 और भी सदस्य थे। 
  11. इस दूसरी यात्रा में लौटते समय 1 फरवरी 2003 में पृथ्वी के वायुमंडल में उनका स्पेस यान टूट गया और उनकी मृत्यु हो गई।

यह भी जरूर पढ़ें-    मेरा स्कूल बैग पर 10 लाइन 10 Lines on My School Bag in Hindi For Students

इस प्रकार इस लेख के माध्यम से हमने कल्पना चावला जी के विषय में कुछ जानकारी आप सभी को दी है। यह जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। ऐसे और लेख जाने के लिए भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment