10 Lines On Daily Routine In Hindi– हेलो बच्चों,स्वागत है आपका hindidrive पर| हम आपके लिए मेरी दिनचर्या पर 10 वाक्यों का निबंध लेकर आए हैं| हमारे द्वारा रोजाना नियमित जो कार्य किया जाता है |वह हमारी दिनचर्या कहलाती है| बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी अपनी दिनचर्या बनानी चाहिए |क्योंकि यह हमारे फालतू समय को बचाती है| दिनचर्या बनाकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। विद्यालय में बच्चों से ऐसे निबंध पूछे जाते हैं| इसलिए आज का यह निबंध सभी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है| चलिए पढ़ते हैं दिनचर्या पर यह निबंध।
10 Lines On Daily Routine In Hindi । मेरी दिनचर्या पर 10 वाक्य का निबंध
- मैं रोज सुबह 5:00 बजे उठता हूं।
- उठ कर फ्रेश होता हूं और पार्क में टहलने जाता हूं।
- थोड़ी देर बाद घर पर आकर कुछ एक्सरसाइज करता हूं।
- इसके बाद में नहा कर विद्यालय के लिए तैयार होता हूं।
- 7:00 बजे तक मैं तैयार होकर नाश्ता करता हूं।
- मेरे विद्यालय का समय 8:00 बजे का है इसलिए मैं 7:30 बजे विद्यालय के लिए निकल जाता हूं।
- मेरे विद्यालय की छुट्टी 2:00 बजे होती है
- मैं 2:30 बजे घर आ जाता हूं और विद्यालय के कपड़े बदल लेता हूं।
- विद्यालय से आकर मैं खाना खाता हूं और थोड़ी देर सो जाता हूं।
- 4:00 बजे उठकर मैं अपने विद्यालय का ग्रह कार्य करता हूं और साथ में पढ़ाई भी करता हूं।
- उसके बाद में बाहर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जाता हूं।
- खेलने के पश्चात घर आकर 6:00 बजे मैं अपने ट्यूशन जाता हूं।
- ट्यूशन से आकर एक घंटा पढ़ाई करता हूं।
- हमारे घर में रोजाना 8:00 बजे तक खाना बन जाता है| इसलिए मैं अपने परिवार के साथ बैठकर खाना खाता हूं।
- मैं रोजाना 9:30 बजे तक अपने कमरे में सोने चला जाता हूं।
- इस प्रकार से मेरे रोजाना की दिनचर्या समाप्त हो जाती है।
यह भी जरूर पढ़ें – मेरा स्कूल बैग पर 10 लाइन 10 Lines on My School Bag in Hindi For Students
डिजिटल शिक्षा एक वरदान है या अभिशाप पर निबंध-Essay On Digital Shiksha
तो दोस्तों, आपको हमारे द्वारा लिखा गया 10 Lines On Daily Routine In Hindi यह लेख कैसा लगा| आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसलिए को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। यह लेख विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है| ऐसे विद्यालय में पूछे जाने वाले निबंध से संबंधित किसी भी लेख को जानने के लिए भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं।