ताश के पत्तों के नाम इन हिंदी। Playing Cards Names in Hindi and English

Playing Cards Names in Hindi and English, , Tash Card Name in Hindi and English, Tash Ke Patton Ke Naam,
Playing Cards कार्ड (ताश) संपूर्ण विश्व में खेला जाने वाला एक लोकप्रिय खेल है। इस खेल की शुरुआत चीन देश से हुई थी। दोस्तों इस खेल को पूरे विश्व में खेला जाने की वजह से इस खेल के अनेक नाम है अर्थात ताश के गेम को अलग-अलग देश में अलग अलग नाम से जाना जाता है दोस्तों इसलिए ही हम आपके लिए ताश के पत्तों के नाम हिंदी एवं अंग्रेजी (Deck Cards Name in Hindi) में लेकर के आए हैं। दोस्तों इस खेल में मुख्य रूप से कागज के बने चौकोर पत्ते काम में लिए जाते हैं जिनके ऊपर पत्तों की पहचान लिखी रहती है। इस खेल में ताश के 52 पत्ते होते हैं। ताश का प्रत्येक पत्ता अपनी एक अलग पहचान रखता है।

Playing Cards Names in Hindi and English । ताश के पत्तों के नाम इन हिंदी

Playing Cards Names in Hindi and English

नीचे दी गयी तालिका में ताश के पत्तों के नाम दिए गए हैं –

Name of Cards in English Name of Cards in Hindi
Spades हुकुम
Clubs चिड़ी
Jack गुलाम
Hearts पान/दिल
Queen बेगम/रानी
King बादशाह/राजा
Card पत्ता
Joker जोकर
Diamonds ईंट
Deck गड्डी
Cards ताश

 

परीक्षाओं में पूछे जाने वाले ताश के पत्तों पर सवाल Playing Card Questions in Hindi 

ताश के पत्तों पर अनेक प्रकार से प्रश्न Questions बनते हैं जो छोटी से लेकर बड़ी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों से पूछे जाते हैं। इस प्रकार के सवालों का जवाब देने के लिए हमें ताश के पत्तों के खेल की पूरी जानकारी होना आवश्यक है।

Playing Cards Names in Hindi and English

Tash ke Patte Ki Jankari ताश के पत्तो की जानकारी

  • इस खेल में ताश के कुल 52 पत्ते होते हैं।
  • इस खेल में ताश के महत्वपूर्ण पत्ते – इक्का, बादशाह, बेगम, गुलाम,
  • ताश का पोकर खेल बहुत लोकप्रिय है।
  • ताश के कुल 52 पत्तो को चार सूट में बांटा गया है जिनके नाम है- चिड़ी, ईट, पान, हुकुम,
  • प्रत्येक सूट में कुल 13 पत्ते होते हैं। सूट के पहले पत्ते को इक्का के नाम से जाना जाता है। अंतिम पत्ते का नाम राजा होता है।

Tash ke Patte Par Question ताश के पत्तो पर Question

  1. ताश की गड्डी से कोई भी एक पत्ता खींचे जाने पर गुलाम का पत्ता होने की प्रायिकता बताएं?
  2. ताश की गड्डी से कोई भी कोई सा भी एक पत्ता निकाले जाने पर दहला अथवा हुकम होने की प्रायिकता क्या होगी?
  3. ताश की गड्डी में कुल कितने पत्ते होते हैं?

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों आज के लेख Playing Cards Names in Hindi के माध्यम से हमने Playing Cards के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की है साथ ही हमने जाना Tash Ke Patton Ke Naam, तो दोस्तों हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी रही होगी। और आपने अनेक जानकारियां प्राप्त की होगी यदि आपके लिए हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो हमें कमैंट्स करके जरूर बताएं। दोस्तों आप ताश के पत्तों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में जान गए होंगे इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें|

यह भी जरूर पढ़ें :  Seedless Fruits Name in Hindi English
Dry Fruits Name In Hindi And English

Leave a Comment