फूल का पर्यायवाची शब्द क्या होता है | Phool Ka Paryayvachi Shabd

Phool Ka Paryayvachi Shabd दोस्तों यदि आप “फूल का पर्यायवाची शब्द” जानने के लिए आए हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको फूल के पर्यायवाची शब्द Phool के Synonyms अर्थात समानार्थी शब्दों के बारे में बताएंगे।

फूल का पर्यायवाची शब्द – (Synonyms of Flower in Hindi)

नीचे दी गई टेबल में फूल के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताया गया है।

शब्द पर्यायवाची
फूल पुष्प, सुमन, कुसुम, गुल, प्रसून, फलपिता, पुहुप।
Phool Pushp, Suman, Kusum, Gul, Prasoon, phalpita, puhup.

फूल को अंग्रेजी भाषा में कहते है।

Phool in English – Flower

फूल के बारे में कुछ रोचक जानकारियां  Phool Ka Paryayvachi Shabd

  • फूल को पुष्प भी कहा जाता है।
  • यह विश्व में सभी जगह पाए जाते हैं ।
  • फूलों की अलग-अलग प्रजातियां होती है।
  • यह रंग बिरंगे और खुशबूदार होते हैं।
  • फूलों से इतर भी बनाए जाते हैं और कुछ फूलों की प्रजातियों को औषधि के रूप में भी काम लिया जाता है ।
  • फूलों का उपयोग घर की सजावट के रूप में भी किया जाता है।
  • एशिया का सबसे बड़ा फूलों का गार्डन श्रीनगर में स्थित है जिसे ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) के नाम से जाना जाता है इस गार्डन में अनेक प्रजाति के फूल पाए जाते हैं यहां 64 से ज्यादा किस्म के फूल पाए जाते हैं यह गार्डन अप्रैल के महीने में पर्यटकों के लिए खोला जाता है ।
  • कई प्रकार  के फूलो से अर्क बनाये जाते  है |
  • फूलो से रंग बनाये जाये है जो natural रंग होते है |

तो दोस्तों आज हमने फूल के समानार्थी ( Phool ka paryayvachi shabd ) के बारे में जानकारी प्राप्त की है। इस तरह के और भी पर्यायवाची जानने हैं तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं |

हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी आपको कैसी लगी निचे कमेंट्स बॉक्स  में कमेंट्स करके हमे जरुर बताये |

यह भी जाने-  Mandir Ka Paryayvachi Shabd

Leave a Comment