गुलाब के फूल पर 10 वाक्य – 10 Lines About Rose Flower in Hindi

10 Lines About Rose Flower in Hindi– दोस्तों आज के लेख में हम आपको गुलाब के फूल पर 10 वाक्य बताएंगे। गुलाब का फूल सभी को पसंद होता है क्योंकि गुलाब का फूल फूलों का राजा होता है। गुलाब का फूल सभी प्रकार के फूलों में सबसे सुंदर माना जाता है। गुलाब के फूल की खुशबू सभी को पसंद आती है।

10 Lines About Rose Flower in Hindi गुलाब के फूल पर 10 वाक्य

  1. गुलाब के फूल के रंग को गुलाबी रंग (Pink color) कहा जाता है। जयपुर शहर को गुलाबी नगरी (Pink City)के नाम से जाना जाता है
  2. गुलाब का फूल अपनी बेहतरीन बनावट और सुंदरता के साथ-साथ एक अच्छी खुशबू की वजह से गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है।
  3. दोस्तों गुलाब के फूल की उपयोगिता की वजह से इसकी खेती की जाती है।
  4. गुलाब के फूल के अनेक औषधीय गुण भी है गुलाब के फूल का गुलाब जल बनाया जाता है जो सौंदर्य प्रसाधन में अनेक प्रकार से काम में लिया जाता है।
  5. गुलाब के फूल में कांटे पाए जाते हैं तथा गुलाब बहुत कोमल होता है यह हमें एक शिक्षा देता है कि हमें कांटों में रहकर भी हमे अपने कोमलता नहीं खोनी चाहिए।
  6. गुलाब के फूल की पत्तियों से Perfumeइत्र बनाए जाते हैं।
  7. गुलाब के फूल की गुलकंद भी बनाई जाती है। जिसके सेवन से शरीर में ठंडक का प्रवाह होता है जो रोगों से बचाता है।
  8. गुलाब का फूल प्यार का प्रेम का प्रतीक होता है क्योंकि प्रेमी जोड़े गुलाब का फूल एक-दूसरे को उपहार के रूप में देते हैं।
  9. गुलाब के फूल का उपयोग सजावटी कार्य वह पूजा पाठ में भी किया जाता है।
  10. दोस्तों में हर साल पूरे विश्व में 7 फरवरी को गुलाब दिवस (Rose Day)  मनाया जाता है।

5 Lines About Rose Flower in Hindi गुलाब के फूल पर 5 वाक्य

10 Lines About Rose Flower in Hindi
10 Lines About Rose Flower in Hindi
  1. गुलाब के फूल के अनेक प्रजातियां पाई जाती है जो कि अनेक प्रकार के रंगों में होती है।
  2. गुलाब का फूल शांति और प्रेम का प्रतीक होता है।
  3. गुलाब के फूल का वैज्ञानिक नाम Scientific Name/ Botanical Name- Rosa है।
  4. भारत देश के स्वतंत्रता सेनानी पंडित जवाहरलाल नेहरु जी अपने पास हमेशा एक गुलाब का फूल रखते थे क्योंकि गुलाब का फूल शांति का प्रतीक होता है।
  5. गुलाब की पत्तियां मिठाइयों को सजाने में भी काम में ली जाती है।

यह भी जरूर पड़े-  10 Lines on Mango in Hindi
                             10 Lines on Neem Tree in Hindi
                             10 Lines on Bulbul in Hindi

दोस्तों आज के लेख में हमने जाना गुलाब के फूल पर 10 वाक्य 10 Lines About Rose Flower in Hindi आपको हमारे द्वारा लिखी है पोस्ट कैसी लगी हमें अपने विचार कमेंट के माध्यम से जरूर साझा करें। यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करें। धन्यवाद!

Leave a Comment